3 दिसम्बर को मेरे परिवार में शादी थी| बारात में गाँव अमौरा गए थे| बाबुसाहेब लोग की शादी में मांसाहारी खाना, चिकेन, मटन और मछली बेहद मशहूर है| खाने का कुल 90% में यही बनता है बाद बाकी 10% ही शाकाहारी बनता होगा| इस खान-पान से इस बात का निष्कर्ष निकाला जाता है कि शादी कैसी थी| उनलोगों ने दो शिफ्ट में खाना खिलाया| पहली शिफ्ट में खाने के लिए शाकाहारी लोगो को आमंत्रित किया| इसमें खाने वाले लोगो की संख्या सिंगल डिजिट में थी, उनमे से एक मै भी था|
उनमे ज्यादातर लोग बाबाजी(पंडित जी) लोग थे| खिलाने वाले को यह लग रहा था कि सारे बाबाजी लोग ही बैठे है| उनमे से एक आकर मुझसे पूछा “बाबाजी अउरी कुछु चाही?” मैंने उन्हें देखा और मुस्कुरा के बोला “हम बाबुसाहेब हई”| खाना खाने के बाद मेरे पास आया और बोला कि मुझे लगा कि आप शाकाहारी खा रहे इसलिए बाबाजी होंगे|
समाज में लोगों ने खाना को भी नहीं छोड़ा| उसे भी जातिगत और धार्मिक आधार पर बाट दिया है ठीक वैसे ही जैसे हिंदी और उर्दू भाषा को क्रमशः हिन्दू और मुसलमानों के बीच बाट दिया है| अगर मुस खाता हो तो मुसहर, चिकेन-मटन खाता हो तो बाबुसाहेब ना तो साग सब्जी खाए तो बाबाजी| ना तो भाषा किसी धर्म की बपौती है और नाही खान-पान| मै खान-पान को दुसरे नजर से देखता हु| आज के सात साल पहले जब मै छोटा था सब (चिकेन, मटन, मछली, चिड़िया आदि) सब खाता था|
एकबार तो ऐसा हुआ पिताजी घर में भेंड के मांस ले आए थे और बोले कि मटन है| रात को बना सबने खाया अगले दिन सुबह पूछा कैसा रहा? हम सबने बोला बहुत बढ़िया| जब हकीकत बताई तो उल्टियाँ आनी शुरू हो गई| मेरी माँ शुरू से ही नहीं खाती थी| आज स्तिथि यह है कि मेरे घर में मेरे पिताजी को छोडके कोई भी मांसाहारी नहीं है|
जिसकी इच्छा है वो खाए लेकिन इसे किसी धर्म और जाती का प्रतिक के रूप में न देखे| मै सोचता हूँ कि खान-पान समयनुसार बदलता रहता है| आदम जमाने में कुछ होता नहीं था खाने के लिए, इसलिए वो जानवरों को मार कर खाते थे| शुरुआत में तो कच्चे खाते थे| जब आग का अविष्कार हुआ तो पकाना शुरू किया| आज हमारे पास लाखो व्यंजन है खाने के लिए फिर क्यों हम हाड़-मांस में उलझे हुए है|
सिर्फ पूर्वांचल के खाने को देखे तो हजारों व्यंजन(ठेकुआ, लुचुई, लिट्टी-चोखा, बरी, फुलौरी, बजका, दाल के दुलहिन, कसार, बेलगरामी, खाजा, आदि..आदि..) है| पश्चिमी व्यंजन दिन दुगनी और रात चौगनी वृद्धि कर रही है| पिज्जा को ही उदहारण ले लीजिए कितने प्रकार आ चुके है| जब हमारे पास खाने में इतने सारे विकल्प मौजूद है तो हम क्यों हाड़-मांस के लिए हाय तौबा मचाते है| मेरा मानना है कि बदलते समय से हमें संवाद करना और आत्मअवलोकन करना चाहिए|
Support us
Hard work should be paid. It is free for all. Those who could not pay for the content can avail quality services free of cost. But those who have the ability to pay for the quality content he/she is receiving should pay as per his/her convenience. Team DWA will be highly thankful for your support.
There are no reviews yet.